नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन की इस अवधि में श्रमिक विशेष में यात्रा करने वाले श्रमिकों और उनके परिवार वालों को अब 5 बोतल तक रेल नीर निशुल्क देने की घोषणा की है जिसके अब उन्हें प्यास बुझाने में परेशानी नहीं उठानी होगी। रेल प्रशासन ने फैसला किया है कि अब श्रमिक स्पेशल में हर यात्रियों को खाना पैकेट के साथ-साथ 4 बोतल रेल नीर फ्री में दिया जाएगा। यदि यात्रा लंबी हुई तो यात्रियों को 5 बोतल पानी फ्री में मिलेगा। सूरज देव का पारा जैसे-जैसे चढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की प्यास भी बढ़ रही है। ऐसी गर्मी में जब रेलगाड़ी के नॉन एसी कोच में यात्रा करेंगे तो जाहिर है कि प्यास और लगेगी। ऐसे में पानी की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए फ्री दिये जाने वाले बोतलों की संख्या बढ़ा दी गई है। रेल नीर का उत्पादन करने वाली सरकारी कंपनी आईआरसीटीसी के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि रेल नीर के बोतलों की कहीं भी देश में कमी नहीं होगी। इसके लिए लॉकडाउन में भी बोतलबंद पानी का उत्पादन करने वाले सभी प्लांटों में काम शुरू कर दिया गया है।
आईआरसीटीसी के इस समय देश भर में 11 प्लांट चल रहे हैं। इनमें हर रोज 11.60 लाख बोतल से भी ज्यादा रेल नीर का उत्पादन होता है। ये प्लांट दिल्ली के नांगलोई, पटना के पास दानापुर, चेन्नई के पास पलूर, मुंबई के पास अंबरनाथ, यूपी के अमेठी, केरल में पारसला, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, अहमदाबाद के पास सानंद, गाजियाबाद के पास हापुड़, एमपी के भोपाल और महाराष्ट्र के नागपुर में हैं। इस समय आईआरसीटीसी देश में रेल नीर के 6 और प्लांट लगाने की प्रक्रिया में है। इनमें से गुवाहाटी, जबलपुर, हावड़ा, भुसावल और उना हिमाचल में लगने वाले प्लांट शीघ्र ही तैयार हो जाएंगे।