नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी रेडम द्वारा रेडमी के40 स्मार्टफोन को आगामी 25 फरवरी को एक लॉन्च इवेंट में पेश किया जाएगा। कंपनी का वादा है कि नई के40 सीरीज में नई डिजाइन और बेहतर अनुभव मिलेगा। के40 सीरीज को लेकर लगातार आ रहीं खबरों से खुलासा हुआ है कि इस फोन में डिस्प्ले पर एक पंच-होल होगा। इसके साथ ही डिस्प्ले को हाई-रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जाएगा।
एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया था कि के40 सीरीज में अब तक का सबसे छोटा पंच-होल दिया जा सकता है। रेडमी के40 स्टैंडर्ड मॉडल में अपकमिंग स्नैपड्रैगन 7-सीरीज प्रोसेसर या डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट दिया जा सकता है। के40 प्रो में स्नैपड्रैगन 888 मोबाइल प्लैटफॉर्म भी दिए जाने की उम्मीद है। के40 के रिटेल बॉक्स की तस्वीरों को कंपनी ने पिछले महीने शेयर किया था जिससे संकेत मिले थे कि इस फोन के साथ कंपनी चार्जर नहीं देगी। के40 मॉडल्स के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए जाने की उम्मीद है। रेडमी के40 को मॉडल नंबर एम2012के11एसी और रेडमी के40 प्रो को एम2012के11सी के साथ पेश किए जाने की खबरें हैं। इन फोन्स को हाल ही में चीन में 3सी अथॉरिटी पर भी देखा गया था। 3सी सर्टिफिकेशन से खुलासा हुआ था कि ये 5जी-रेडी डिवाइसेज हैं जो 33वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। इसके अलावा के40 सीरीज के स्मार्टफोन्स के दूसरे स्पिसेफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
रेडमी के40 सीरीज लॉन्च इवेंट में कंपनी द्वारा रेडमीबुक प्रो 15 भी लॉन्च किया जा सकता है। इस लैपटॉप में 11वीं जेनरेशन वाला इंटेल प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है।चीनी कंपनी ने पिछले महीने खुलासा किया था कि रेडमी के40 सीरीज में यूजर्स को सबसे महंगी फ्लैट डिस्प्ले मिलेगी। इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्लैटफॉर्म और 4000 एमएएच बैटरी से बड़ी बैटरी दी जाएगी। के40 प्रो को चीनी मार्केट में 2,999 युआन की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।