वेनिस । दुनिया के शहरों में लगातार बढ़ती जनसंख्या की वजह से जीवनयापन महंगा होता जा रहा है और लोगों को जीवनयापन पर हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसके विपरीत, इटली के कुछ गांव ऐसे भी हैं, तो अपने यहां बसने के लिए लोगों को लाखों रुपए का प्रलोभन दे रहे हैं। इटली का कलैब्रिया क्षेत्र लोगों को यहां बसने के लिए 28 हजार यूरो यानी करीब 24.76 लाख रुपए देगा। हालांकि यहां बसने वाले लोगों को इनकी कुछ शर्तें माननी होंगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, इटली के कलैब्रिया क्षेत्र में बसने के लिए उम्र सीमा तय की गई है और इसके लिए आवेदन करने वालों की उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए। जनसंख्या की समस्या से जूझ रहे कलैब्रिया क्षेत्र में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए नया व्यवसाय शुरू करना होगा। जो लोग यहां शिफ्ट होना चाहते हैं, उन्हें आवेदन के 90 दिनों के भीतर ऐसा करना होगा।
इटली का कलैब्रिया क्षेत्र जनसंख्या की कमी से जूझ रहा है और फिलहाल इस क्षेत्र के 75 प्रतिशत से अधिक कस्बों में वर्तमान में 5000 से कम लोग ही रहते हैं। पिछले कुछ सालों में, जनसंख्या की समस्या का सामना कर रहे इटली के कई शहरों ने औने-पौने दामों पर घरों की पेशकश की है। इस साल इटली के बेसिलिकाटा क्षेत्र के लॉरेनजाना शहर में 1 यूरो में घर बिक रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑफर के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ हफ्ते में कलैब्रिया क्षेत्र की वेबसाइट पर शुरू की जा सकती है।