लंदन । यूनाइटेड किंगडम यानि ब्रिटेन में एक हैरान कर देने वाला मामले सामने आया है यहां एक प्रसूता ने एक साल में 3 बच्चों को जन्म दिया। ये मामला इसलिए भी अनोखा है क्योंकि महिला ने एक ही बार में ट्रिपलेट्स को जन्म नहीं दिया बल्कि वह मात्र 10 महीने में दो बार गर्भवती हुईं और तीन बच्चों को जन्म दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक 23 साल की शैरना स्मिथ ने साल 2020 में 6 जनवरी को अपने पहले बेटे को जन्म दिया। इसके बाद वो फिर से गर्भवती हुईं और 30 अक्टूबर को जुड़वां बेटियों अलीसा और अलीजा का दुनिया में स्वागत किया। शैरना ने बताया कि जब उनका बेटा लिंगटन तीन महीने का था तो उन्हें पता चला कि वह दोबारा गर्भवती हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में जानकर मैं चौंक गई क्योंकि मेरा बेटा सिर्फ 3 महीने का था। उनके लिए इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब वह अस्पताल में चेकअप के लिए पहुंचीं। डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि वो जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं। ये अनोखा मामला डॉक्टरों के लिए भी चौंकाने वाला था।
शैरना ने कहा, 'डॉक्टरों की बात सुनकर मैं हैरान रह गई। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं खुश होऊं या फिर दुखी क्योंकि कुछ समय पहले ही बच्चों के पिता और मेरा ब्रेकअप हो चुका था। अब हम साथ नहीं थे।' हालांकि शैरना के तीनों बच्चे अब एक साल के हो चुके हैं। वह एक बेटे और दो जुड़वां बेटियों के साथ बेहद खुश हैं।