वाशिंगटन। कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह से प्रभावित अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 20,600 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है और अब तक देश में करीब 98 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। जहां अमेरिका में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है, वहीं इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सभी राज्यों को कहा गया है कि वो अपने यहां छूट देना शुरू करें और बाजार, चर्च, स्कूल सब खोलना शुरू करें। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य ऐसा नहीं करते हैं तो राष्ट्रपति की ताकत इस्तेमाल करके खुद ही आदेश जारी कर देंगे। ट्रंप ने चेताया कि अगर राज्य में सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों को जल्द नहीं हटाया गया, तो वह एक्शन लेंगे और राज्य से कार्यक्रम भी रद्द करवा देंगे।