नई दिल्ली । स्वदेशी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स नए साल में अपनी 2021 टाटा अल्ट्रॉज आई टरबो से परदा उठाएगी। इस कार से टाटा मोटर्स कंपनी 13 जनवरी को पर्दा उठाएगी। नई अल्ट्रॉज में 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। साथ ही नई अल्ट्रॉज पहले के मुकाबले काफी पावरफुल होगी। नई टाटा अल्ट्रॉज मौजूदा मॉडल से 28 फीसदी तक ज्यादा पावरफुल होगी। वहीं नए मॉडल में 24 फीसदी टॉर्क भी ज्यादा होगा। यह कार नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ आने वाली है।
नई अल्ट्रॉज में का नया इंजन 110पीएस पावर और 5,500आरपीएम और 140 एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है। कार 13 सेकेंड में 0 से 100केएमपीएल तक स्पीड पकड़ सकती है। यह कार शुरु में 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगी। टाटा अल्ट्रॉज 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल, इन 2 इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है। अल्ट्रॉज का डीजल वेरियंट 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन से पावर्ड है। यह इंजन 4,000आरपीएम पर 89बीएचपी का पावर और 1,250-3,000आरपीएम के बीच 200एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 में अल्ट्रॉज डीजल के बेस वेरियंट को छोड़कर अल्ट्रॉज लाइन-अप के प्राइसेज 16,000 रुपये तक बढ़ा दिए थे।