नई दिल्ली । सबसे पॉप्युलर हैचबैक कार मारुति स्विफ्ट नए अवतार में लॉन्च होने वाली है। यह कार बेहतर लुक और फीचर्स में है। 2021 मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट में नई ग्रिल, डुअल टोन एक्सटीरियर और नया इन्फोटेनमेंट सिस्टस समेत कई धांसू और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसके बाद यह हैचबैक और ज्यादा खास हो जाएगी। हाल ही में इसकी टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी थी। मालूम हो कि मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट को पिछले साल ही इंटरनैशनल मार्केट में उतार दिया गया था, लेकिन भारत में इसका बेसब्री से इंतजार होता रहा और अब जाकर नई और बेहतर मारुति स्विफ्ट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। 2021 मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट में नई अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेगी।
इस साल लॉन्च होने वाली 2021 मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट के हायर वेरियंट में डुअल टोन एक्सटीरियर के साथ ही ब्लैक रूफ भी देखने को मिलेगा। वहीं 360 डिग्री व्यू के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर और अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा। वहीं इंजन की बात करें तो मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट को 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही लॉन्च किया जाएगा, जो कि 90 एचपी की पावर और 113 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फेसलिफ्ट वर्जन को मार्च 2021 में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में गुजरात में इस कार की टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी, जिसके मुताबिक फॉगलाइट और बंपर में किसी तरह का खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है, लेकिन इसमें क्रोम का स्ट्रक्चर कुछ अलग जरूर है।