मुंबई देश का बजट विदेशी निवेशकों को भी पसंद आ रहा है। जनवरी में शेयर बाजार में निवेश में सावधानी बरतने वाले ये निवेशक इस महीने जम कर निवेश कर रहे हैं। फरवरी में अब तक इक्विटी बाजार में विदेशी निवेशकों (FII) ने 18,883 करोड़ रुपए का निवेश किया है। जबकि जनवरी के पूरे महीने में केवल 19 हजार 473 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
बता दें कि बजट के दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में ढाई हजार से ज्यादा अंकों की तेजी आई थी। उसके अगले दिन भी इसमें एक हजार से ज्यादा अंकों की तेजी आई थी। सोमवार को एक बार फिर बीएसई ने रिकॉर्ड बनाया और यह पहली बार 52 हजार के पार बंद होने में सफल रहा। हालांकि सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 1710 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए।
इससे पहले नवंबर में इन निवेशकों ने 60 हजार करोड़ रुपए और दिसंबर में 62 हजार करोड़ रुपए का शेयर खरीदा था। लेकिन बजट में बहुत ज्यादा कुछ न मिलने की उम्मीद में जनवरी में इन निवेशकों ने निवेश घटा दिया। पर फरवरी में ऐसी उम्मीद है कि ये 40 हजार करोड़ रुपए तक का शुद्ध निवेश कर सकते हैं।