स्वास्थ्य परीक्षण के बाद भेजा गया क्वारंटाईन सेंटर
गृह राज्य पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति जताया आभार
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल एवं निर्देशन पर देश के अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को सकुशल वापस लाने के लिए शासन द्वारा 59 ट्रेनों के लिए सहमति प्रदान की गई है। इन स्पेशल श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से श्रमिकों को सुरक्षित छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को रात्रि 10.30 बजे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को लेकर अमृतसर-चांपा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1798 श्रमिक यात्री सकुशल चांपा पहुंचे। इनमें जांजगीर-चांपा जिले के 1738 तथा अन्य जिलों के 55 और दूसरे राज्य के 5 श्रमिक शामिल हैं। स्टेशन पहुंचने पर इन श्रमिकों को राज्य शासन की ओर से भोजन और पेयजल आदि वितरित किया गया। यात्रियों को मॉस्क एवं सेनेटाइजर भी प्रदान की गई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों के प्लेटफार्म पर उतरते ही फिजिकल-सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें बारी-बारी से उतारा गया। साथ ही साथ स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा श्रमिकों के सामानों को स्प्रे करके सेनेटाइज किया गया। इसके बाद विकासखण्डवार बनाए गए स्वास्थ्य विभाग के स्टालों में चांपा पहुंचे इन श्रमिकों का थर्मल स्क्रीनिंग टेस्ट और स्वास्थ्य जांच कर बसों के जरिए क्वारेंटीन सेंटर भेजा गया। श्रमिकों ने चांपा स्टेशन सुरक्षित पहुंचने पर राहत की सांस ली और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।