पीएम कौशल विकास के नाम 1.49 करोड़ की ठगी

Updated on 06-09-2020 07:49 PM

 भोपाल । प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर एक सराफा कारोबारी को 1.49 करोड़ का चूना लगा दिया। यह मामला प्रदेश के ग्वालियर शहर का है। यहां पर सराफा के बड़े कारोबारी से उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी आरोपित ने यह ठगी की है। यह ठगी कारोबारी को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का प्रोजेक्ट दिलाने का झांसा देकर की। ठगी का यह मामला वर्ष 2018 से अभी तक की समयावधि का है। मुरार थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार, निरालानगर निवासी सराफा कारोबारी विनोद कुमार सोनी के यहां थाटीपुर निवासी यतेंद्र श्रीवास्तव का आना-जाना था। वर्ष 2018 में वह अपने साथ उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित बाराद्वारिया क्षेत्र निवासी मेंहदी हसन रिजवी पुत्र नाजिर हुसैन को लेकर आया। मेंहदी हसन ने खुद को एनजीओ संचालक बताते हुए जौनपुर में अमन ग्रुप ऑफ इंडिया का डायरेक्टर बताया। साथ ही नीति आयोग में अच्छी पैठ होने की बात कहकर काम और अनुदान दिलाने की बात कही। उसने कारोबारी को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रोजेक्ट आवंटित कराने का भी झांसा दिया। इससे हर महीने करीब एक करोड़ रुपये मुनाफे का लालच दिया।

इसके बाद उसने कई किस्तों में कारोबारी से 1.39 करोड़ रुपये जौनपुर स्थित विभिन्न बैंक खातों में जमा करवाए। 10 लाख रुपये यतेंद्र को भी दिलवाए। कारोबारी ने उनसे मिले प्रमाण-पत्रों के आधार पर मुरार के सिंहपुर रोड पर विनोद कुमार-सौरभ कुमार सीएसआर स्किल ट्रेनिंग सेंटर के नाम से कार्यालय भी शुरू किया और कौशल विकास का काम शुरू किया, लेकिन जब कोई भुगतान नहीं हुआ तो मामले की पड़ताल की। जौनपुर गए तो पता चला कि मेंहदी हसन के पास कुछ नहीं है।इसके बाद कारोबारी ने फरवरी में मामले की शिकायत पुलिस से की। जांच के बाद पुलिस ने यतेंद्र श्रीवास्तव और मेंहदी हसन रिजवी के खिलाफ शुक्रवार देर रात ठगी का केस दर्ज कर लिया। नीति आयोग के ई-मेल से करता था व्यवहारकारोबारी ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने उससे जिस ई-मेल आइडी से संवाद किया, वह नीति आयोग के नाम से जी-मेल पर बनी थी। आयोग के नाम से दस्तावेज व लाइसेंस दिया। कई प्रमाण-पत्र भी दिए, जो बाद में फर्जी निकले। कारोबारी ने ब्याज से रुपये लेकर ठग को दिए थे। इस बारे में ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि

कारोबारी की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई,…
 09 January 2025
भोपाल के बिल्डर नीतेश ठाकुर के अपहरण केस की जांच अब कमला नगर पुलिस करेगी। इससे पहले मामले की जांच कोलार पुलिस कर रही थी। लेकिन केस की शुरुआत से…
 09 January 2025
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी…
 09 January 2025
भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है।…
 09 January 2025
भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर…
 09 January 2025
भोपाल। सेंट्रल जेल के भीतर एक चीनी ड्रोन मिला है। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसकी बैटरी भी चार्ज पाई गई है। इस जेल में 69…
 09 January 2025
भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को…