भारी बारिश के कारण बाणसागर बांध के 14 गेट खोले

Updated on 24-08-2020 06:32 PM

भोपाल लगातार हो रही तेज बारिश के कारण प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। मूसलाधार बरसात से बांधों में क्षमता से ज्यादा पानी हो जाने के कारण उनके गेट खोलकर पानी को बहाया जा रहा है। शहडोल में बाणसागर बांध के चौदह गेट अभी भी खुले हुए हैं, उनसे निरंतर पानी बहाया जा रहा है। इसी तरह शिवपुरी में अटल सागर डेम सहित प्रदेश के कई बांधों के गेट खोले जा रही हैं। इंदौर में तो तेज बारिश ने बीते 39 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शहर में अब तक कुल बारिश औसत आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है। वहीं नरसिंहपुर में ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। तीन दिन से बारिश थमी हुई है लेकिन बाणसागर बांध के 14 गेट अभी भी 25 25 सेंटीमीटर खुले हुए हैं। पानी की निकासी जारी है गौरतलब है कि जिले में अब तक 1 जून से लेकर 23 अगस्त तक 747 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। अनुमान है कि अगस्त महीने में अभी 1 सप्ताह बाकी है और 1 सप्ताह में अच्छी झमाझम बारिश होना है और यही कारण है कि बाणसागर बांध का पानी लगातार निकाला जा रहा है। उधर शिवपुरी जिले के सबसे बड़े अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के गेट आज रात 11 बजे सायरन बजाकर खोल दिये गए। 2 गेट सबसे पहले खोले जाने के बाद धीरे धीरे गेटों की संख्या बढ़ाई गई। सुबह 9 बजे तक 6 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा था। बता दे कि इस डेम से संभाग के 4 जिलों को लाभ मिलता है। भिंड, दतिया, ग्वालियर सहित शिवपुरी जिले के लिए सिंचाई के लिए पानी मिलता है। वहीं डेम के समीप स्थित 60 मेगावाट की मड़ीखेड़ा बिजली इकाई से बिजली का उत्पादन भी होता है। इसके अतिरिक्त शिवपुरी नगर के लिए मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना के लिए पेयजल भी मड़ीखेड़ा डेम से सप्लाई होता है। नरसिंहपुर जिले के करेली थाना अंतर्गत स्टेट हाइवे क्रमांक 22 पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे करेली से गाडरवारा रोड पर बटेसरा के पास एक ट्रक क्रमांक यूपी-63 एटी-3690 और एक बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलने पर करेली थाना 108 एंबुलेंस के ईएमटी अक्षय पांडे, पायलटआबिद खान ने मौके पर पहुंच कर घायल को प्राथमिक उपचार दिया और नरसिंहपुर जिला अस्पताल भर्ती कराया।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 January 2025
प्रदेश के 21 जिलों के 87 ब्लॉक्स में मंगलवार से चलते फिरते अस्पताल की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सीएम हाउस स्थित समत्व…
 07 January 2025
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश की बैठक सोमवार को विधायक विश्रामगृह खंड-2 में आयोजित की गई। जिसमें 9 फरवरी को भोपाल संभाग का अधिवेशन आयोजित करने का…
 07 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने स्थाई कर्मचारियों को नियमित करने सहित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कुलगुरु प्रो. राजेंद्र त्रिपाठी को सौंपा। प्रो. त्रिपाठी ने मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक…
 07 January 2025
मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति और पर्यटन स्थलों की झलक अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में देखने को मिलेगी। आर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरु मुख्य आश्रम में 9 से 12 जनवरी…
 07 January 2025
मप्र में पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है। पिछले साल 2024 में प्रदेश में 13 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे। इसमें रिकॉर्ड 7.25 करोड़ से ज्यादा लोग सिर्फ उज्जैन पहुंचे।…
 07 January 2025
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की देश में क्या रैंकिंग है? सीएम ने जब मंच से ये सवाल पूछा तो प्रमुख सचिव हेल्थ संदीप यादव और एमडी नेशनल हेल्थ मिशन डॉ.…
 07 January 2025
पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस संगठन से नाराजगी जताई है। उन्होंने भरी मीटिंग में कहा कि मुझसे कुछ पूछा नहीं जाता। मीटिंग की सूचना भी नहीं दी जाती। कमलाथ…
 07 January 2025
श्रीमान मैं निर्दोष हूं...बिल्डर नीतेश ठाकुर ने हम पर झूठी एफआईआर दर्ज कराई है। होशंगाबाद रोड पर एक कीमती जमीन का सौदा किया था। नीतेश हमारा पार्टनर है। इस सौदे…