नई दिल्ली । स्वर्ण परिशोधन कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स को जर्मनी से सोने के आभूषणों के लिए 1,352 करोड़ रुपए का ठेका मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार से कहा कि राजेश एक्सपोर्ट्स को कोविड के बाद पहला महत्वपूर्ण ठेका मिला है। यह ठेका जर्मनी से सोने के आभूषणों की एक डिजाइनर श्रृंखला के लिए मिला है। यह ठेका 1,352 करोड़ रुपए का है और इसे 31 मार्च 2021 तक पूरा करना है। कंपनी ने कहा कि यह कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद उसे मिला पहला महत्वपूर्ण ठेका है। कंपनी ने कहा कि महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय विमानन सेवाओं का परिचालन बंद था, ऐसे में वह बड़े ठेके नहीं ले पा रही थी। बीएसई पर कंपनी का शेयर 0.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 483.95 रुपए पर कारोबार कर रहा था।