बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकान बनाने ‎मिलेंगे 1.32 लाख

Updated on 07-09-2020 06:11 PM

 भोपाल मप्र में बाढ से पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकानों को बनाने केलिए एक लाख 32 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। एक लाख रुपये राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्राविधान के तहत दिए जाएंगे। प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित लोगों के मकान सरकार जैसे के तैसे बनवाएगी। मनरेगा के अंतर्गत 20 हजार रुपये मजदूरी के दिलवाए जाएंगे। प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित लोगों के मकान सरकार जैसे के तैसे बनवाएगी।12 हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिए मिलेंगे। इसी तरह पशु शेड के लिए 70 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक दिए जाएंगे। अनाज और बर्तनों को पहुंचे नुकसान की पूर्ति के लिए पांच हजार रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को देर शाम बाढ़ प्रभावितों को सहायता दिए जाने को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री आवास स्थित कार्यालय में हुई बैठक में राजस्व और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को प्रभावित को दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी गई। अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित खेतों में खेत सुधार के लिए तीन लाख 80 हजार रुपये तक के काम मनरेगा से कराए जा सकते हैं। इसमें कुआं, खेत-तालाब, मेढ़बंधान के काम शामिल हैं। मनरेगा से प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्रों में सौ की जगह डेढ़ सौ दिन का रोजगार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जल्द अनुमति ली जाए। सार्वजनिक संपत्तियों को जो नुकसान पहुंचा है, उसकी मरम्मत का काम मनरेगा से कराया जाएगा।बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने महिला स्वसहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चार फीसद ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इससे स्वसहायता समूह अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे। एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत भी अच्छा काम किया जा सकता है। एक लाख पथ विक्रेताओं को ब्याज मुक्त ऋण उधार, मुख्यमंत्री ने नौ सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश के हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के हितग्राहियों से संवाद के दौरान उनके अनुभव सुनेंगे और उनके कार्यस्थल को भी देखेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि शहर हो या गांव, छोटे व्यवसायियों के रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है। इन्हें दस हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण बैंकों से दिलाया गया है। इसके अलावा डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर प्रतिवर्ष 1200 रुपये की अतिरिक्त राशि और समय पर ऋण चुकाने पर अगले साल 20 हजार रुपये की कार्यशील पूंजी उपलब् करवाई जाएगी। केंद्र सरकार योजना में सात प्रतिशत का ब्याज अनुदान देगी और बाकी का जो भी ब्याज होगा, वह राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।इस दौरान बताया गया कि प्रदेश के एक लाख शहरी पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बैंकों से कोरोबार को व्यवस्थित करने के लिए दस हजार रुपये का ब्याजमुक्त ऋण मिला है। एक लाख 40 हजार हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं। योजना के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश देश में पहले स्थान पर है।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई,…
 09 January 2025
भोपाल के बिल्डर नीतेश ठाकुर के अपहरण केस की जांच अब कमला नगर पुलिस करेगी। इससे पहले मामले की जांच कोलार पुलिस कर रही थी। लेकिन केस की शुरुआत से…
 09 January 2025
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी…
 09 January 2025
भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है।…
 09 January 2025
भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर…
 09 January 2025
भोपाल। सेंट्रल जेल के भीतर एक चीनी ड्रोन मिला है। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसकी बैटरी भी चार्ज पाई गई है। इस जेल में 69…
 09 January 2025
भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को…