रायपुर। राज्य
शासन द्वारा दो स्थानों में सोलर ड्यूल पंप आधारित नलजल योजना के लिए एक करोड़ 26 लाख
82 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें बालोद जिले के विकासखण्ड
डौण्डी के ग्राम मगरदाह में सोलन ड्यूल पंप आधारित नलजल योजना के लिए 53 लाख तीन हजार
रूपए और जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड सक्ति अंतर्गत ग्राम कुघरीकटार में सोलर ड्यूल
पंप आधारित नलजल योजना के लिए 73 लाख 79 हजार रूपए की स्वीकृति शामिल है। यह स्वीकृति
जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत प्रदान की गई है। इस आशय के आदेश मंत्रालय महानदी भवन
स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।