कपड़ा कंपनियों की शेयरों में उछाल
वर्धमान टेक्सटाइल्स के जॉइंट एमडी नीरज जैन ने अर्निंग कॉल में कहा कि बांग्लादेश में व्यवधान होने पर यहां भी समस्याएं होंगी। अब तक मांग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है लेकिन लंबे समय तक यही स्थिति बनी रहती है तो यह चिंता का विषय हो सकता है। दूसरी ओर, यह संकट भारत में कपड़ा और गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स के लिए भी एक अवसर है क्योंकि इससे उन्हें बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिल सकती है। यही वजह है कि गोकलदास एक्सपोर्ट्स (18%), केपीआर मिल (16%), अरविंद लिमिटेड (11%), एसपी अपैरल्स (18%), सेंचुरी एंका (20%), किटेक्स गारमेंट्स (16%) और नाहर स्पिनिंग (14%) के शेयरों में काफी उछाल आई है।