छात्रों को प्रोत्साहित कर जिले में ली 110 वर्चुअल क्लास

Updated on 28-07-2020 08:15 PM
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य शासन ने स्कूल संचालन को स्थगित करने का निर्णय लिया है. ऐसे में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने की चुनौती सामने आई . इस विषम परिस्थिति में अध्यापन कार्य का सुचारु रुप से संचालन करने “ पढ़ई तुंहर दुआर” जैसी महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की गई. प्राथमिक शाला गिरारी संकुल नवागांव ब्लॉक पेंड्रा में पदस्थ अदिति शर्मा 110 वर्चुअल क्लास लेकर जिले में प्रथम स्थान पर हैं.“ पढ़ई तुंहर दुआर” कार्यक्रम को बालक, पालक, शिक्षक और समुदाय के लिए मील का पत्थर निरूपित करने वाली अदिति शर्मा कहती हैं कि इस कार्य में स्लो नेटवर्क, स्मार्टफोन की कमी ,डाटा पैक का नहीं होना जैसी बाधाओं का सामना करना पड़ा. जिसके निदान के लिए उनके द्वारा दो नवाचार किए गए.

पहला नवाचार- गांव के शिक्षित युवा एवं भूतपूर्व छात्रों प्रवीण कुमार मरकाम , रिंकी चौधरी एवं रामबती काशीपुरी को मोबाइल मित्र बनाकर उनके आसपास के छात्रों को ऑनलाइन क्लास में जोड़ने सहयोग लिया गया. जिससे ऐसे छात्र जिनके अभिभावकों के पास स्मार्टफोन नहीं है वे बच्चे भी इन मोबाइल मित्रों के माध्यम से ऑनलाइन कक्षा में जुड़ते हैं एवं ऑनलाइन कक्षा में दिए गए गृह कार्य को भी इनके द्वारा पूरा कराया जाता है.

दूसरा नवाचार- ऑनलाइन कक्षा में बच्चों की प्रतिदिन उपस्थिति को सुनिश्चित करने एवं उपस्थिति बढ़ाने ऑनलाइन कक्षा में सप्ताह में सबसे अधिक उपस्थिति वाले छात्रों को ऑनलाइन स्टूडेंट्स ऑफ द वीक (online Students of the week) एवं माह में सबसे अधिक उपस्थिति वाले छात्रों को ऑनलाइन स्टूडेंट ऑफ द मंथ (online Students of the month) के सम्मान से सम्मानित करते हुए उनकी फोटो को सजाकर विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप की डीपी में लगाया जाने लगा जिसका सकारात्मक प्रभाव भी दिख रहा है. ऑनलाइन कक्षा को रुचिकर बनाने दीक्षा ऐप, यूट्यूब वीडियोस एवं अध्यापन के लिए सहायक सामग्री का उपयोग किया जाता है. इस प्रकार शिक्षक एवं समाज आपसी सामंजस्य से ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है.


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 December 2024
जांजगीर-चांपा। एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बेल्दारपारा 04, नोहरलाल केन्द्र 01, खम्हिया में सहायिका पद एवं रेलवे कॉलोनी 01 कार्यकर्ता पद हेतु 14 जनवरी 2025 तक कार्यालयीन समय…
 28 December 2024
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत एनआरएलएम की महिलाओं, युवोदय की टीम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक्सपोजर विजिट कराया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता…
 28 December 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के हार्ट सर्जरी विभाग के कुशल डॉक्टरों की टीम ने 50 वर्षीय महिला की सफल ओपन हार्ट सर्जरी कर…
 28 December 2024
अंबिकापुर। स्वास्थ्य विभाग सूरजपुर के द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ जे एस…
 28 December 2024
भिलाई । जब हम सफलता की कहानियाँ सुनते हैं, तो हमें अक्सर उन लोगों की यात्रा पर ध्यान जाता है जिन्होंने अपार संघर्षों को पार कर ऊँचाइयों तक पहुँचने का साहस…
 28 December 2024
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने पूर्व में दिए गये निर्देशो के कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक बुलाई, जिससे चल रहे विकास/निर्माण कार्यो में और…
 28 December 2024
दुर्ग। आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर वार्डों में लगातार नागरिकों एवं दुकानदारों को कचरा बाहर न फेकने हेतू समझाइश दी जा रही है। इस हेतू विभिन्न वार्डों में लगातार कचरा…
 28 December 2024
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत हुड़को क्षेत्र में दिव्या कन्सट्रक्शन स्टील सप्लायर द्वारा सामग्री रखकर व्यापार किया जा रहा था। स्थानीय निवासियो द्वारा शिकायत की गई,…