पहला नवाचार- गांव के शिक्षित युवा एवं भूतपूर्व छात्रों प्रवीण कुमार मरकाम , रिंकी चौधरी एवं रामबती काशीपुरी को मोबाइल मित्र बनाकर उनके आसपास के छात्रों को ऑनलाइन क्लास में जोड़ने सहयोग लिया गया. जिससे ऐसे छात्र जिनके अभिभावकों के पास स्मार्टफोन नहीं है वे बच्चे भी इन मोबाइल मित्रों के माध्यम से ऑनलाइन कक्षा में जुड़ते हैं एवं ऑनलाइन कक्षा में दिए गए गृह कार्य को भी इनके द्वारा पूरा कराया जाता है.
दूसरा नवाचार- ऑनलाइन कक्षा में बच्चों की प्रतिदिन उपस्थिति को सुनिश्चित करने एवं उपस्थिति बढ़ाने ऑनलाइन कक्षा में सप्ताह में सबसे अधिक उपस्थिति वाले छात्रों को ऑनलाइन स्टूडेंट्स ऑफ द वीक (online Students of the week) एवं माह में सबसे अधिक उपस्थिति वाले छात्रों को ऑनलाइन स्टूडेंट ऑफ द मंथ (online Students of the month) के सम्मान से सम्मानित करते हुए उनकी फोटो को सजाकर विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप की डीपी में लगाया जाने लगा जिसका सकारात्मक प्रभाव भी दिख रहा है. ऑनलाइन कक्षा को रुचिकर बनाने दीक्षा ऐप, यूट्यूब वीडियोस एवं अध्यापन के लिए सहायक सामग्री का उपयोग किया जाता है. इस प्रकार शिक्षक एवं समाज आपसी सामंजस्य से ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है.