सिक्किम के खेल से पहले, उनका टी20 में औसत 35 मैचों में 25.61 था और उन्होंने 135.68 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उनका लिस्ट ए औसत सिर्फ 21 का है। लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में कर्नाटक, सौराष्ट्र और तमिलनाडु के खिलाफ अच्छी पारियां खेलने के बाद सिक्किम के खिलाफ उन्होंने अब शानदार प्रदर्शन किया।
भानु पानिया के अलावा शिवालिक शर्मा और विष्णु सोलंकी ने भी गेंद को हर तरफ मारा और तेज अर्धशतक लगाकर बड़ौदा को टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। जवाब में, सिक्किम केवल 86 रन बना सका और बड़ौदा ने 263 रनों की विशाल जीत दर्ज की।
भानु पानिया के अलावा शिवालिक शर्मा और विष्णु सोलंकी ने भी गेंद को हर तरफ मारा और तेज अर्धशतक लगाकर बड़ौदा को टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। जवाब में, सिक्किम केवल 86 रन बना सका और बड़ौदा ने 263 रनों की विशाल जीत दर्ज की।