इन्दौर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि दण्ड प्रकिया संहिता अंतर्गत कार्यवाही इंदौर जिले में कानून व्यवस्था की नियमित समीक्षा की जा रही है। सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इस लिए सतत निगाह रखी जाकर असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। 1 अप्रैल, 2020 से 30 नवम्बर, 2020 तक कुल 103 व्यक्तियों को जिला बदर तथा 80 व्यक्तियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्यवाही की गई है। सी.आर.पी.सी. की धारा 107-116 के अंतर्गत कुल 5303 प्रकरण पंजीबद्ध होकर 4112 प्रकरण निरकृत किये जाकर 4024 व्यक्तियों के विरूद्ध बाण्ड ओवर की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार सी.आर.पी.सी. की धारा 110 के अंतर्गत कुल 1980 प्रकरण पंजीबद्ध होकर 908 प्रकरण निरकृत किये जाकर एक हजार 14 व्यक्तियों के विरुद्ध बाण्ड ओवर की कार्यवाही की गई।